रायपुर। पूर्व सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नन्द कुमार साय डीलिट की उपाधि से सम्मानित किया गया है. साय को समाज में किए गए विभिन्न कार्यों एवं उपलब्धियों के लिए शनिवार को मध्यप्रदेश के रीवा स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय द्वारा डाक्टरेट ऑफ लिटरेचर से नवाजा गया. एपीएस यनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती वर्ष के षष्ठम समारोह में राज्यपाल ओपी कोहली ने उन्हें यह सम्मान दिया.
आपको बता दें कि साय तीन बार लोक सभा के सदस्य, दो बार राज्य सभा सदस्य व तीन बार विधायक रह चुके हैं इसके अलावा वे अविभाजित मध्यपदेश भाजपा के अध्यक्ष, छग भाजपा के अध्यक्ष, छग विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं.
उन्होंने 1970 में शराब छोड़ो आंदोलन चलाया इसी दौरान शराब छुड़वाने की खातिर 13 सितम्बर 1970 में नमक का त्याग कर दिया था. अपने इसी संकल्प की वजह से 47 साल बाद भी वे नमक का सेवन नहीं करते हैं. जनजातीय उत्थान के लिए वे लंबे समय तक काम किए.