चमोली. नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 को टाल दिया गया है. ये निर्णय राजजात समिति अध्यक्ष डॉ.राकेश कुंवर ने दिया है. ये यात्रा अब 2027 में निकलेगी. ये एशिया की सबसे लंबी पैदल धार्मिक यात्रा है. 23 जनवरी को नई तारीखों की औपचारिक घोषणा की जाएगी. राजजात समिति की बैठक में यात्रा टालने पर सहमति बनी है. इस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है.
रावत ने कहा कि चाहे नंदा राजजात हो या लोकजात हो, दोनों की तिथियां और आवश्यकताएं परंपरागत तरीके से निर्धारित होती आ रही हैं. इस बार ऐसा क्या खास है कि नंदा राजजात को 1 वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है? इस क्षेत्र में मौसम तो हमेशा से बेगाना रहा है.
इसे भी पढ़ें : इस सरकार को…इंदिरा अम्मा कैंटीन बंद करने को लेकर हरीश रावत ने धामी सरकार को घेरा, अब ये कदम उठाने जा रहे पूर्व CM…
रावत ने आगे कहा कि सुतोल और सूफखंड क्षेत्र में यात्रा हमेशा चुनौतीपूर्ण रही है. फिर 2013–14 से ज्यादा चुनौतीपूर्ण स्थिति तो उत्तराखंड के न अतीत में रही, न भविष्य में कभी 2013–14 जैसी स्थिति की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. तब नंदा राजजात सुगमता और सुचारू रूप से, सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


