भुवनेश्वर: पर्यटकों और पशु प्रेमियों को 29 दिसंबर से नंदनकानन चिड़ियाघर में चार नई पशु प्रजातियां देखने को मिलेंगी. क्योंकि शहर के प्राणी उद्यान में दो अलग-अलग प्रजातियों के चार नए सदस्य लाए गए हैं. कंगारू परिवार से संबंधित मध्यम आकार के मार्सुपियल स्तनधारी वालेबी (Wallaby) और लिविंगस्टोन का टुराको (Livingstone’s Turaco), मुसोफैगिडे परिवार में पक्षियों की एक प्रजाति को हैदराबाद के एक निजी फार्म से लाया गया है. जानवरों को चिड़ियाघर के विशेष वार्ड में क्वॉरंटाइन किया गया है.
एक बार जब जानवर स्थानीय वातावरण से परिचित हो जाएंगे तो नए मेहमानों को नए वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. फिर भी वे पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में रहेंगे. नंदनकानन के स्थापना दिवस (29 दिसंबर) से आगंतुकों को नए जानवरों को देखने की सुविधा मिलेगी.
संबंधित विकास में पीसीसीएफ (वन्यजीव) सुशांत नंद ने घोषणा की कि चिड़ियाघर 25 दिसंबर (सोमवार) को खुला रहेगा. जनता की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. नंद ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जनता की भारी मांग को देखते हुए ‘नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क’ 25 दिसंबर, सोमवार को खुला रहेगा.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें