रायपुर- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय पर मारवाही विधायक अमित जोगी ने बड़ा हमला बोला है. जोगी ने साय की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि नंदकुमार साय झूठ की राजनीति कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के हित की बात करते हैं लेकिन आंध्रप्रदेश जाकर पोलावरम बांध को जायज बताते हैं.
अमित जोगी ने कहा कि नंदकुमार साय संवैधानिक पद का माखौल उड़ा रहे हैं. जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नंदकुमार साय पोलावरम बांध के ठेकेदार के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. यह उनके दोगलेपन के चरित्र को उजागर कर रहा है.
मारवाही विधायक ने नंदकुमार साय के पोलावरम नहीं जाने पर भी टिप्पणी की और कहा कि उनके पास आंध्रप्रदेश के पोलावरम जाने का वक्त है, लेकिन छत्तीसगढ़ के सुकमा जाने का नहीं. वह अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद से अब तक सुकमा नहीं गए हैं, जबकि आदिवासियों के हितों की अनदेखी करने की शिकायत आयोग से की जा चुकी है.