शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ( Bhopal crime branch)ने कार से घूम-घूमकर नकबजनी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.50 किलो चांदी और 800 ग्राम सोना जब्त किया गया है। जब्त जेवरात की कीमत 13 लाख रुपए है। आरोपी पर भोपाल के अलग-अलग थानों में नकबजनी और चोरी के करीब 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जेवरात खरीदने वाला सुनार को भी गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह का दूसरा सदस्य फरार है। पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेः हाई प्रोफाइल महिला शराब तस्कर गिरफ्तारः लग्जरी कार से करती थी शराब की डिलीवरी, पुलिस ने 80 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 3 को किया गिरफ्तार 

दरअसल राजधानी भोपाल क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम को लगाया गया था। टीम को मुखबिर ने सूचना मली  कि हबीबिया स्कूल के सामने एमपीईबी ग्राउन्ड स्टेशन बजरिया क्षेत्र में एक युवक सिल्वर कलर की सेन्ट्रो कार रखे हुए है। उसके स सोने/चांदी के जेवरात है। वो जेवरात को सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहा है।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: शिवराज ने अरविंद केजरीवाल को कहा ‘मारीच’, बोले- यह स्वर्ण मृग, सुनहरे सपने दिखाकर गोवा को लूटने आया है 

मुखबिर की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम हबीबिया स्कूल के सामने एमपीईबी ग्राउण्ड में दूर से देखा तो बताए हुलिये का व्यक्ति दिखा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने सर्वधर्म कोलार रोड भोपाल का होना बताया  तलाशी लेने पर सोने चांदी के जेवरात मिले। कार के संबंध में वैध कागजात मांगे तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इसे भी पढ़ेः इस लुटेरी दुल्हन से सावधान, कहीं आपको भी न कर दे कंगालः मंदिर में रचाई शादी फिर दो लाख के जेवरात और नकदी लेकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ हो गई फरार 

पूछताछ करने पर सोने-चांदी के जेवरात और कार अपने अन्य साथी बंटी उर्फ इब्राहिम के साथ मिलकर चोरी करना बताया। चोरी किए कुछ जेवरात सुभाष सोनी को कम दामो में बेचना बताया। आरोपी ने थाना बैरागढ, थाना स्टेशन बजरिया से सोने चांदी के जेवरात और थाना एमपीनगर से कार चोरी करना बताया। आरोपी की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए चोरी के जेवरात खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 1.50 किलो चांदी और 800 ग्राम सोना जब्त किया गया है। जब्त जेवरात की कीमत 13 लाख रुपए है।

इसे भी पढ़ेः पति हर दिन जबरदस्ती करता था ‘एनल सेक्स’, दर्द से तड़पती पत्नी जब मना करती थी तो भूल जाता था सारी मर्यादा फिर रुम से दे रात तक चीखने और रोने की आती थी आवाजें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus