नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है. बहुचर्चित नारदा स्टिंग कांड मामले में निलंबित आईपीएस एसएमएच मिर्जा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है.
मिर्जा को गिरफ्तार कर बैंकशाल कोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां थोड़ी देर बाद सुनवाई शुरू होगी. सीबीआई मिर्जा को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेना चाहेगी. मिर्जा को स्टिंग आपरेशन के वीडियो फुटेज में रिश्वत लेते देखा गया है. सीबीआइ नारद कांड में मिर्जा की भूमिका को लेकर पूछताछ करना चाहती है. मामले के अन्य आरोपितों के साथ मिर्जा का क्या लेन-देन हुआ था, इसका भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी.
बता दें कि नारदा स्टिंग कांड 2016 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले सामने आया था. नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के फुटेज में तृणमूल नेताओं और चुने हुए प्रतिनिधियों को फायदा पहुंचाने का वादा करते हुए नकद लेते हुए देखा गया था.