प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा. राजनांदगांव में कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर चावल खरीदने में धोखा देने का आरोप लगाया था, जिस पर चंदेल ने कहा, केंद्र सरकार के सहयोग के बिना राज्य सरकार धान नहीं खरीद सकती.

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा, कांग्रेस हर हाल में किसानों का 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का दावा कर रहे हैं. अभी तो चुनाव होना है, जिसकी सरकार होगी वो सरकार धान खरीदी करेगी. अगर भूपेश बघेल में हिम्मत है तो केंद्र सरकार का एमएसपी छोड़कर 35 सौ रुपए क्विंटल किसानों को देकर दिखाएं.