Narayanpur Church Attack News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर अब सियासी बवाल भी शुरू हो गया है. बखरूपारा में धर्मांतरण के खिलाफ चर्च पर हमले और SP के सिर फोड़ने पर मामला गरमा गया है. इन सबके बीच धर्मांतरण को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने देश के लिए खतरा बताया, तो वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बीजेपी और RSS को कटघरे में खड़ा दिया है.

नारायण चंदेल ने कहा कि पिछले 4 साल में धर्मांतरण के मामले सबसे अधिक हैं. ये देश के लिए खतरा बन रहे हैं. ये धर्मांतरण नहीं राष्ट्रतान्तरण है. हमने विधानसभा से लेकर सड़क तक धर्मांतरण का मुद्दा उठाया है.

आक्रोशित आदिवासियों ने उठाया कदम- चंदेल

चंदेल ने कहा कि सुदूर बस्तर अंचल, सरगुजा, जशपुर जैसे क्षेत्रो में दबाव डालकर धर्मांतरण हो रहा है. भोले भाले आदिवासियों के साथ सुनियोजित तरीके से ऐसा किया जा रहा है. आदिवासी पर कोई हमला होता है, तो कार्रवाई नहीं की जाती है. इसीलिए आक्रोशित आदिवासियों ने आज ये कदम उठाया है.

BJP और RSS वोट बैंक के लिए करा रहे- TS सिंहदेव

वहीं इन सबके बीच नारायणपुर की घटना को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये सब राजनीतिक लाभ के लिए ये कराया जा रहा है. BJP और RSS वोट बैंक के लिए करा रहे हैं. आज के समय में कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण के पक्ष में नहीं है. कहीं शिकायत है तो उसके लिए नियम है क़ानून है.

SP सदानंद के सिर पर 3 टांके लगे- सिंहदेव

वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि SP सदानंद से मेरी बात हुई है, सिर पर चोट हैं. तीन टांके लगे हैं. कहीं न कहीं मारने वाले का वीडियो रिकॉर्ड हुआ होगा. ऐसे लोगों पर बिलकुल कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया. है. बखरूपारा में धर्मांतरण के खिलाफ चर्च पर हमला किया. इन सबके बीच भीड़ ने SP सदानंद का सिर भी फोड़ दिया. घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हैं.

Narayanpur Church Attack News

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्तर आईजी पी सुंदर राज, नक्सल ऑपरेशन पुष्कर शर्मा, कोंड़ागांव एसपी दिव्यांग पटेल और घटना में घायल नारायणपुर एसपी सदानंद मोर्चा संभाल लिया है. अभी भी हालात तनावपूर्ण बना हुआ है.

Narayanpur Church Attack News

शांति नगर इलाके में आदिवासी समाज के लोगों के जाने की खबर मिल रही है. हालत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. शांति नगर वह इलाका है, जहां नक्सल प्रभावित ग्रामीणों को बसाया गया है. यहां 75 प्रतिशत आबादी ईसाइयों की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus