शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है। त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश में चल रहे बिजली संकट के मुद्दे पर सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा कि जो स्थिति 2003 में कांग्रेस की थी वही स्थिति भारतीय जनता पार्टी की भी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि एमपी में बिजली संकट गहराता जा रहा है। जल्दी ही सरकार को इस संकट का हल करना चाहिए। बिजली के खंभे नहीं हैं, 4 महीने से ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं। जनता ऊपर भी चढ़ाती है और नीचे भी उतार देती है।

आपको बता दें मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती सहित कई मुद्दों को लेकर इससे पहले नारायण त्रिपाठी अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें ः MP में कुपोषण : 8 महीने में 31 हजार बच्चे कुपोषित, कांग्रेस ने कहा- विधायक खरीद सकते हैं लेकिन बच्चों को संतुलित आहार नहीं दे सकते