जन्म के मात्र चार महीने बाद ही अगर कोई बच्चा अरबपति बन जाए तो उसे किस्मत ही कहेंगे. दरअसल, ऐसा ही मामला हमारे देश में सामने आया है. जहां 10 नवम्बर 2023 को पैदा हुआ एक बच्चा करोड़पति, अरबपति बन गया. इस बच्चे का नाम एकाग्रह रोहन मूर्ति है. नाम से ही आप समझ गए होंगे ये बच्चा इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के परिवार से ताल्लुक रखता है.


जानकारी के अनुसार इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्रह रोहन मूर्ति को लगभग 340 करोड़ रुपये के शेयर उपहार में दिए हैं। इस तरह मूर्ति का पोता संभवत: देश का सबसे छोटा करोड़पति बन गया है।
अब एकाग्रह के पास भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी के 15 लाख (0.04 प्रतिशत) शेयर हो गए हैं। दूसरी तरफ नारायण मूर्ति के पास अब कंपनी के 0.36 प्रतिशत शेयर बचे हैं। नारायण मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा बने थे, जब उनके बेटे रोहन मूर्ति की पत्नी अपर्णा कृष्णन ने बेटे को जन्म दिया था।

Narayana Murthy's grandson becomes the country's youngest millionaire...
Narayana Murthy’s grandson becomes the country’s youngest millionaire…


बता दें कि नारायण मूर्ति ने अन्य पेशेवरों के साथ मिलकर 1981 में इंफोसिस की स्थापना की थी। 1981-2002 तक मूर्ति इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और 2002-2011 तक अध्यक्ष का पदभार संभाला।आज कंपनी की 12 देशों में 30 शाखाएं है और इनमें 3 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।