नारायणपुर। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी आज धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुंदला, कोहकमेटा और सोनपुर दौरे पर रहे. उन्होंने अपने दौरे के दौरान कोहकमेटा में संचालित आश्रमों और स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आश्रम में संचालित गतिविधियों की बारीकी से जांच की.

कलेक्टर ने बच्चों को मिलने वाले नाश्ता, भोजन, विद्युत व्यवस्था, पानी, शौचालय, बिस्तर इत्यादि की जानकारी ली. कलेक्टर ने बच्चों को मिलने वाली माध्यन भोजन की जांच की, स्कूल में मेन्यू के हिसाब से भोजन तैयार नहीं करने पर प्रधान पाठक को फटकार लगाई और नोटिस देने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुंदला, कोहकमेटा और सोनपुर के स्वास्थ्य केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया. उन्होंने आम जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानी. कलेक्टर रघुवंशी सर्वप्रथम कुंदला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

वहां उन्होंने आमजनों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने यहां गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा के लिए दिए जा रहे उपचार सेवाओं का निरीक्षण किया.

इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए भर्ती मरीज से भी बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उन्हें दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर ने कोहकमेटा एवं सोनपुर के स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया.

इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संजय चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घनश्याम जांगड़े के अलावा सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

Read More : इंदौरवासियों को 100 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात: CM शिवराज ने वर्चुअल रूप से बस स्टैंड और बाइसिकल योजना का किया लोकार्पण, बोले- इंदौर में मेरा मन स्वच्छ हो जाता है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus