रवि साहू, नारायणपुर। जिले में इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत बन रही सड़क की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान मुरूम की जगह मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़क बारिश में कीचड़ का ढेर बन गई है।
बारिश का मौसम शुरू होते ही इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है, लेकिन फिसलन और दलदल के कारण हादसे की आशंका बनी हुई है। मंगलवार को एक बड़ा मामला सामने आया, जब नारायणपुर से कोंडागांव की ओर जा रही यात्री बस कीचड़ में फंस गई।

मरीजों की जान फंसी कीचड़ में
बताया गया कि इस बस में कई बीमार यात्री सवार थे, जो इलाज के लिए कोंडागांव जा रहे थे। लेकिन जिस रास्ते से बस गुजर रही थी, वहां ठेकेदार द्वारा मुरूम के बजाय मिट्टी डाल दी गई थी, जो बारिश में दलदल बन चुकी थी। बस कीचड़ में बुरी तरह फंस गई और घंटों तक वहीं अटकी रही। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बस को बाहर निकाला गया।
देखें VIDEO
गुणवत्ता की अनदेखी पर उठे सवाल
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजय सलाम ने आरोप लगाया कि यह सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि मुरूम की जगह मिट्टी डालकर ठेकेदार ने जनता की जान से खिलवाड़ किया है। विजय सलाम ने निर्माण कार्य की स्वतंत्र जांच की मांग की है और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है।
जिम्मेदारों पर कब होगी कार्रवाई?
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों में नाराजगी साफ़ देखी जा रही है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण में ऐसी अनियमितता बरती गई है, जिससे हर रोज़ लोग जोखिम उठाकर सफर करने को मजबूर हैं। अब सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराएगा? क्या दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई होगी? और सबसे ज़रूरी — क्या आम जनता को घटिया सड़क निर्माण से राहत मिल पाएगी?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H