नारायणपुर। राज्य स्थापना दिवस पर नारायणपुर पुलिस के विशेष प्रयास से निर्मित एल्बम ‘‘सुना गोठ’’ – अबुझमाड़ के संगवारी और डॉक्यूमेंट्री ‘‘एक्सप्लोरिंग अबुझमाड’’ – द लार्जेस्ट अनसर्वेड एरिया आफ इंडिया का नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने विमोचन किया. इस एलबम और डॉक्यूमेंट्री के निर्माण में नारायणपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के साथ पुलिस के जवान और स्थानीय युवाओं की अहम भूमिका रही है.

नारायणपुर पुलिस नक्सलवाद की खात्मा के लिए शांति, प्रेम, भाईचारा के साथ हल्बी, गोंडी और छत्तीसगढ़ी गीत के साथ डाक्यूमेंट्री के माध्यम से उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास कर रही है. एसपी गर्ग का मानना है कि नक्सलवाद के खात्मा के लिए जहां पुलिस बल और सशस्त्र बल के जवानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, वहीं नक्सलियों के सोये हुए आत्मा को जगाने के लिए उनमें सोचने समझने की शक्ति की संचार करना भी आवश्यक है इसलिए गीतों और डाक्यूमेंट्री के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है.

‘‘सुना गोठ’’ – अबुझमाड़ के संगवारी

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में तैयार ‘‘सुना गोठ’’ – अबुझमाड के संगवारी एल्बम को नारायपुर पुलिस के जवानों और राकेट डांस क्रू द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया है. इस एलबम के गाने हल्बी, गोंडी और छत्तीसगढ़ी बोली में रिकार्ड किये गये हैं। सुना गोठ आडियो एल्बम में कुल 5 गाने हैं. हल्बी बोली में करा समर्पण, सुना काय दादा दीदी और प्रशासन करे दे सुरक्षा, गोंडी में वाय निमा वाय बाबा और छत्तीसगढ़ी बोली में बस्तर के माटी महान रिकार्डेड है. उल्लेखनीय है कि ‘‘करा समर्पण’’ हल्बी गीत का वीडियो वर्जन अभी हाल ही में रिलीज किया गया है, शेष गानों के वीडियो वर्जन की रिकार्डिग चल रही है.

“एक्सप्लोरिंग अबुझमाड़’’ – द लार्जेस्ट अनसर्वेड एरिया आफ इंडिया

राज्योत्सव के उपलक्ष्य में जागृति डी के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की संकल्पना में तैयार डाक्यूमेंट्री ‘‘एक्सप्लोरिंग अबुझमाड’’ – द लार्जेस्ट अनसर्वेड एरिया आफ इंडिया के माध्यम से जनजातीय जीवन के सुंदरता जिसमें खासकर मारिया, मुरिया, गोड और हल्बा के परम्पराओं, संस्कृति और नैतिक मूल्यों को बखूबी से दिखाया गया है. इसके अंतर्गत जहां एक ओर नारायणपुर में लगने वाले हाट बाजार, मुर्गा लड़ाई और यहां के आम जन जीवन पर आधारित स्कील्स को दिखाया गया है, तो वहीं नक्सल अभियान में तैनात जवानों के कार्य पद्धिति और दिनचर्या को भी दिखाने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा बस्तर संभाग में अपने औषधी गुणों के लिए प्रचलित खाद्य एवं पेय पदार्थ जैसे चापड़ा चटनी और सल्फी ताड़ी को भी दिखाया गया है. यह डाक्यूमेंट्री ट्रेवलिंग गाइड के रूप में भी तैयार किया गया है.

कोरोना फाइटर्स का सम्मान

जिला में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले नारायपुर पुलिस और करूणा फाउण्डेशन को नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने अवार्ड प्रदान किया. यह सम्मान श्री अधिकारी ब्रदर्स इंटरप्राईजेज द्वारा गवर्नेंश नाव के तहत् इंडिया पुलिस अवार्ड 2020 के रूप में दी गई है. करूणा फाउण्डेशन में नारायपुर शहर के गणमान्य नागरिक और युवा जुड़े हुए हैं, सबसे खास बात यह है कि करूणा फाउण्डेशन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.