राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर– पुल निर्माण में रूकावट आ गई है. नरबलि दिए जाना जरूरी है. बलि देने के लिए आदमी की तलाश है. ऐसी अफवाह आस-पास के गांवों में फैल रही है. लोगों ने डर से उस रास्ते में जाना ही बंद कर दिया. मजदूरों ने भी काम करने से मना कर दिया. जिससे पुल का काम बंद हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिलने के बजाय मुसीबत बढ़ गई. ग्रामीण दूसरे रास्ते से जा रहे हैं.
मामला दुर्गूकोंदल विकासखंड के कोड़ेकुर्सी के पास कोटरी नदी में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. बहुत कम समय में एक अच्छी स्थिति में पहुंच गया है, क्षेत्र की जनता को लगने लगा है कि अब बहुत जल्दी उनकी परेशानी समाप्त होने वाली है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी इस खुशी पर अफवाहों ने मुसीबत खड़ी कर दी है.
पिछले कुछ दिनों से कोड़ेकुर्सी और आसपास के क्षेत्र में इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है कि इस पुल के निर्माण के लिए नरबलि दी जानी है और यहां काम कर रहे लोग छोटे बच्चों व आदमी की तलाश में हैं.
इस अफवाह के कारण इस नदी और उनके आसपास से लोग गुजरने में परहेज करने लगे हैं और शाम के बाद तो गुजरने की हिम्मत भी लोग नहीं करते.
ठेकेदार धर्मेंद्र चोपड़ा ने बताया कि तीन-चार दिनों पूर्व ही यह बात मेरी जानकारी में आई है. मैं भी इस बात को लेकर काफी परेशान हूं. मुझे पता चला है कि इस अफवाह के कारण पुल निर्माण के लिए मजदूर भी नहीं आ रहे. इस संबंध में पुलिस एवं जिला प्रशासन को पत्र लिखा है और इन अफवाहों के कारण बाहर से आए कर्मचारियों पर भी संकट खड़ा हो गया है.
क्षेत्र की जनता किसी शक पर कर्मचारियों के साथ कोई अनहोनी ना कर दें, ये डर सता रहा है. मैं खुद भी कोड़ेकुर्सी क्षेत्र का पुराना निवासी हूं. मैं यहां के छोटे बड़े सभी से परिचित हूं इस तरह की कोई भी बात नहीं है.
इधर, थाना प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि यह बात हमारे संज्ञान में आई है. जो लोग मोबाइल के माध्यम से अफवाह फैला रहे हैं उन पर कार्रवाई कर रहे हैं. आम जनता से उन्होंने भी अपील की है कि ऐसी कोई बात नहीं है. निर्भीक होकर रास्ते से आना जाना करे और कोई शक या शंका हो तो तत्काल हमें सूचित करें.