हेमंत शर्मा, इंदौर/ आगर मालवा। मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी अपराधी धड़ल्ले से इसका निर्माण कर बिक्री कर रहे हैं। इसी कड़ी में आगर मालवा में शनिवार को नारकोटिक्स विभाग ने पौधों की नर्सरी की आड़ में नशे के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। टीम ने करीब 10 करोड़ रुपए का MD ड्रग्स बरामद किया है।
तीर्थ’ हर्बल फार्म हाउस में नर्सरी की आड़ में नशे का कारोबार
दरअसल, उज्जैन नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि आमला स्थित ‘तीर्थ’ हर्बल फार्म हाउस में नर्सरी की आड़ में नशे का कारोबार कर रहा है। शनिवार सुबह कोई ड्रग्स की बड़ी खेप लेने आने वाला है। जिसके बाद टीम 5 गाड़ियां लेकर तड़के 4 बजे मौके पर पहुंच गई और कस्टमर के आने का इंतजार करती रही। काफी देर तक जब कोई नहीं पहुंचा तो टीम ने नर्सरी में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने जो देखा, वह देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।
नारकोटिक्स ने लैब किया ध्वस्त
दरअसल, नारकोटिक्स की टीम ने पाया कि नर्सरी की आड़ में नशीली पदार्थ की मैन्युफेक्चरिंग की जा रही थी। इसके लिए बाकायदा वहां पर लैब बनाया गया था। जिसे टीम ने ध्वस्त कर दिया और वहां काम कर रहे कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है जो इस घटना में शामिल हैं।
10 करोड़ की ड्रग्स बरामद
नीमच-जावरा नारकोटिक्स विभाग के अधीक्षक वी एस कुमार ने बताया कि 31 किलो 250 ग्राम मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद हुई है। इसी के साथ 600 KG अलग-अलग तरह के केमिकल बरामद किया गया है जिसमें MDC, MMA, ट्राई थेला माईन, सोडियम कार्बोनेट और लैब के सामान और मशीनें मिली हैं। इस जगह पर इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है। यहां से बाहर जाने पर यह रकम और बढ़ जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


