हेमंत शर्मा इंदौर। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर “नशा मुक्ति जन जागृति सप्ताह” का आयोजन मध्य प्रदेश पुलिस और सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया। इस सप्ताह का समापन इंदौर के निजी महाविद्यालय में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थाओं और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। 20 से 26 जून तक चले इस जागरूकता अभियान में संवाद, पोस्टर वितरण, FM रेडियो, डिजिटल माध्यमों से स्लोगन, लघु फिल्में और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को बताया गया।

परिवार की प्रतिष्ठा होती है धूमिल

नारकोटिक्स विंग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के.पी. वेंकाटेश्वर राव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “ड्रग्स की लत व्यक्ति को अपराध की ओर धकेलती है और इससे उसकी और उसके परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो जाती है।” उप पुलिस महानिरीक्षक महेश चंद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा, “नशे के अवैध व्यापार को रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होगा, तभी नशे को जड़ से समाप्त किया जा सकेगा।” कार्यक्रम में विभिन्न नारकोटिक्स विंग के अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ, नशा मुक्ति केंद्रों के प्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।

इस तरह के आयोजनों पर बल

वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों ने नशे के दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। नारकोटिक्स वालंटियर जयेश कटारिया और उनकी टीम का विशेष रूप से उत्साहवर्धन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता अग्रवाल ने सभी बच्चों, संस्थाओं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m