Narendra Modi Broke Indira Gandhi Record: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर अब देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान है। दरअसल नरेंद्र मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। इंदिरा गांधी 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं। जबकि पीएम मोदी 4078 दिनों से इस पद पर हैं।

यह भी पढ़ें: ‘चीन-पाकिस्तान Iron Brothers हैं, चट्टान की तरह हमारी दोस्ती…’, चीन पहुंचे पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दोस्ती के पढ़े कसीदे

वहीं अब प्रधानमंत्री के निशाने पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का रिकॉर्ड है। पंडित जवाहर लाल नेहरू सबसे लंबे वक्त तक लगातार देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे। पंडित जवाहर लाल नेहरू 16 साल और 286 दिनों तक लगातार इस पद पर थे।

यह भी पढ़ें: ‘पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवादी हैं…,’ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले ने भारतीय प्रधानमंत्री को आतंकी बताया, लिखा- इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन

प्रधानमंत्री मोदी अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वे सबसे लंबे समय तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री बनकर रिकॉर्ड बनाया है। पीएम मोदी 2014 से अपने पद पर बने हुए हैं। उन्होंने 25 जुलाई 2025 को अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं। इस तरह मोदी ने इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ में बुरी तरह फंसी RCB, कर्नाटक सरकार ने केस चलाने की इजाजत दी, आपराधिक मुकदमे का करना पड़ेगा सामना

देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले तीन नेता

पंडित नेहरू 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे। वे करीब 16 साल और 9 महीने इस पद पर रहे। इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। उन्होंने 11 साल और 2 महीने लगातार इस पद पर रहकर रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि अब प्रधानमंत्री मोदी भी इसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वे 26 मई 2014 से और अभी तक पीएम के पद पर हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में ब्रिटेन के टॉप यूनिवर्सिटी के कैंपस खुलेंगे, विदेश जाए बिना मिलेगी ग्लोबल डिग्री, लंदन में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

आजादी के बाद पैदा हुए पहले प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आजादी के बाद जन्मे हैं और सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहे। वे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं। पीएम मोदी पूर्ण बहुमत के बाद लगातार पद पर रहने वाले पहले नेता भी हैं। पंडित नेहरू के बाद वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीते हैं। मोदी किसी गैर हिंदी भाषी राज्य से सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले नेता भी हैं।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m