Narendra Modi: नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए 9 जून को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा व नीली जैकेट पहने 73 वर्षीय मोदी ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली। जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के बाद मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। इसके साथ ही मोदी के नाम रिकॉर्ड की भरमार है। मोदी देश के इकलौते ऐसे नेता हैं, जिनके नाम 24 साल में 7 बार शपथ लेने का रिकॉर्ड है। इसमें  4 बार मुख्यमंत्री पद और अब तीन बार प्रधानमंत्री पद शामिल हैं। वहीं मोदी वर्ष 2001 से लगातार सीएम या पीएम हैं।

29 OBC, 28 जनरल, 10 SC, 5 ST और 33 नए चेहरे… मोदी कैबिनेट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान

नरेंद्र मोदी ने पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजारत के सीएम के तौर पर शपथ ली थी। उस समय मोदी की आयु 51 वर्ष थी। वहीं दूसरी बार सीएम के रूप में उन्होंनें 22 दिसंबर 2022 को शपथ ली थी। उस समय मोदी की आयु 52 वर्ष थी। वहीं मोदी ने गुजरात मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ 25 दिसंबर 2007 को ली थी। तब उनकी उम्र 57 वर्ष थी। मोदी 62 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर 2012 को चौथी बार सीएम के रूप में शपथ ली थी।

PM Modi four villains: पीएम मोदी अपने इन खलनायकों को कभी नहीं भूल पाएंगे

नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री 26 मई 2014 को बने थे। उस समय मोदी की आयु 64 वर्ष थी। वहीं दूसरी बार पीएम 30 मई 2019 को 60 साल में बने थे। जबकि 9 जून 2024 को 74 वर्ष की आयु में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर एक नजरः-

  • पहली बार सीएम- 7 अक्टूबर 2001 (रविवार) (51 वर्ष)
  • दूसरी बार सीएम- 22 दिसंबर 2022 (रविवार) (52 वर्ष)
  • तीसरी बार सीएम- 25 दिसंबर 2007 (मंगलवार) (57 वर्ष)
  • चौथी बार सीएम- 26 दिसंबर 2012 (बुधवार) (62 वर्ष)
  • पहली बार प्रधानमंत्री – 26 मई 2014 (सोमवार) (64 वर्ष)
  • दूसरी बार प्रधानमंत्री- 30 मई 2019 (गरुवार) (69 वर्ष)
  • तीसरी बार प्रधानमंत्री- 9 जून 2024 (रविवार) (74 वर्ष)

आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 2014 में 26 को नरेंद्र मोदी ने पहली और 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। बता दें कि नरेंद्र मोदी आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इसी के साथ लगातार 10 साल बहुमत के साथ केंद्र में गैर-कांग्रेसी सरकार चलाने वाले मोदी इकलौते नेता हैं।

7 women minister: ये 7 महिलाएं मोदी मंत्रिमंडल में बनीं मंत्री, जानें लिस्ट में कौन-कौन

जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की

मोदी से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 में लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इंदिरा गांधी ने 1966 में पहली, 1967 में दूसरी और 1971 में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। अटल बिहारी वाजपेयी ने भी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सबसे पहले 1966, 1998 और इसके बाद 1999 में प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि, पांच साल का कार्यकाल उन्होंने एक ही बार पूरा किया।

Modi Cabinet की आज शाम होगी पहली बैठक, Modi 3.0 में 33 नए चेहरे को मिला है मौका

चाय की दुकान से PM की कुर्सी तक

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ। चाय की दुकान से शुरू हुआ उनका सफर देश के 14वें प्रधानमंत्री तक पहुंचा। दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन मोदी के घर जन्मे नरेंद्र मोदी की स्कूली शिक्षा दीक्षा वडनगर में हुई। वडनगर रेलवे स्टेशन पर उनके पिता चाय की दुकान चलाते थे। जहां अक्सर मोदी अपने पिता की मदद करते थे। मोदी ने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से राजनीति विज्ञान में स्नातक (BA) और 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री प्राप्त की।

Narendra Modi Cabinet: मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा, देखें पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री पद की शपथ

मैं <नरेन्द्र दामोदरदास मोदी> ईश्वर की शपथ लेता हूं, कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा। मैं संघ के प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक एवं शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करूंगा। तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा।

गोपनीयता की शपथ

मैं <नरेन्द्र दामोदरदास मोदी> ईश्‍वर की शपथ लेता हूं कि जो विषय संघ के प्रधानमंत्री/मंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा, उसे किसी भी व्यक्ति या व्‍यक्तियों को तब के सिवाय जबकि प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों के संवहन निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो. मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा।

Rahul Gandhi कब बनेंगे प्रधानमंत्री? राहुल के राजयोग पर ज्योतिषियों ने जो भविष्यवाणी की उसे जानकर उनके चाहने वालों को लगेगा ‘जोर का झटका’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H