दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक शुरू हो गई है. बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह तीसरी बैठक हो रही है. सूत्र बताते हैं कि बैठक में योजनाओं की समीक्षा तो होगी ही, साथ ही 2018 और 2019 में होने वाले चुनाव की रणनीति का खाका भी तैयार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि केंद्रीय योजनाओं को ग्रास रूट लेवल तक क्रियान्वित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है.

सरकार के भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि बैठक में बीजेपी के उन राज्यों में खासतौर पर मोदी-शाह की नजर हैं, जहां संगठन की स्थिति कमजोर हैं. लिहाजा चुनाव के पहले तक उन राज्यों को मजबूत किए जाने पर भी मंथन होगा.

 

 

हालांकि बैठक का ज्यादातर वक्त केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर ही टिका होगा. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में चलाए जा रही केंद्र की फ्लैगशिप स्कीम को लेकर प्रेजेंटेशन दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह भी उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जैसी तमाम योजनाओं पर प्रेजेंटेशन देंगे. पीएम के समक्ष इस बात की भी जानकारी छत्तीसगढ़ की ओर से दी जाएगी कि 2 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित किया जाएगा. साथ ही 2019 तक प्रदेश में 35 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा कर लिया जाएगा.

बीजेपी शासित राज्यों का परफारमेंस भी देखेंगे पीएम

बैठक के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह बीजेपी शासित राज्यों के परफारमेंस की भी समीक्षा करेंगे. सरकार की दिशा और दशा कैसी चल रही है और इसे किस तरह से ठीक किया जा सकता है. इस विषय जरूरी सुझाव भी मोदी-शाह की ओऱ से राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्रियों के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी बैठक में शामिल

प्रधानमंत्री के साथ चल रही इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर, गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर, अरूणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री सीतारमण भी मौजूद हैं.