रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि आगामी चुनाव के महाभारत में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कृष्ण की भूमिका में नजर आयेंगे.नया रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में जब सीएम से सवाल पूछा गया कि चुनावी महाभारत में कृष्ण की भूमिका में कौन नजर आयेंगे,तब उन्होनें इस प्रश्न का तपाक से उत्तर देते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं,जिन्होनें अपने दम पर चार सालों में देश के 21 राज्यों में भाजपा की सरकार बनवाई और देश के 70 फीसदी से ज्यादा हिस्से में भाजपा की ही सरकार है.ऐसे में आगामी चुनाव के महाभारत में भी नरेन्द्र मोदी ही कृष्ण की भूमिका में नजर आयेंगे.
सीएम ने आज विकास यात्रा से पहले आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि यह यात्रा जनता का आशीर्वाद लेने के लिये निकल रही है और इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं है.सीएम ने कांग्रेस के विरोध पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास को नकारा है.उन्होनें कांग्रेस को नसीहत दी कि वे डॉ रमन का विरोध करें,विकास का नहीं.उन्होनें कहा कि विकास के जरिये आम आदमी के जीवन में बदलाव आया है.उन्होनें कांग्रेस के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो विकास यात्रा का विरोध करता है,वह प्रदेश की ढ़ाई करोड़ जनता की आकांक्षाओं और आशीर्वाद का विरोध करता है.विकास यात्रा के विरोध का मतलब है सड़क,पानी,बिजली का विरोध.कांग्रेस हमेशा से विकास का विरोध करती रही है,यही वजह है कि जनता ने उन्हें 15 साल से सत्ता से दूर रखा है और आगे भी उन्हें सत्ता नहीं मिलने वाली.
पत्थलगड़ी से संबंधित सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि पत्थलगड़ी की शुरुआत झारखंड से हुई थी और बाद में जशपुर में आई. परंपरा के रुप में ये काम करें,तो कोई दिक्कत नहीं है,लेकिन इसके बहाने संविधान का विरोध करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.बाहर के लोगों का गांव में प्रवेश प्रतिबंधित करना ठीक बात नहीं है.आदिवासी समाज इसको समझ रहा है और वह विकास के हर मामले में सरकार के साथ है.