रायपुर। जितनी तेजी से मोदी लहर चली थी लगता है उतनी ही तेजी से मोदी का जादू छत्तीसगढ़ में लोगों के ऊपर से उतरने लगा है. ये हम इसलिए कह रहे हैं कि एक टीवी चैनल द्वारा करवाए गए सर्वे में छत्तीसगढ़ में अगर आज की डेट में लोकसभा चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस के हाथों भाजपा को करारी मात झेलनी पड़ जाएगी.
#NationalApprovalRatings projection for Chhattisgarh | UPA projected to gain 6 more seats than 2014; NDA’s seatshare to dip
Voteshare projection: NDA to dip to 43.7% vs 48.8 in 2014; UPA to gain to 44.5% vs 38.4% in 2014 https://t.co/lpnVZxoMbs pic.twitter.com/oYbq9Lj6XK
— Republic (@republic) January 18, 2018
टीवी चैनल रिपब्लिक और सी वोटर द्वारा करवाए गए सर्वे में एनडीए को सीधे-सीधे 6 सीटों का नुकसान दिख रहा है वहीं यूपीए को 6 सीटों का फायदा नजर आ रहा है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 11 सीटों में से महज 4 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा वहीं यूपीए को 11 सीटों में 7 सीटें हासिल होगी.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं जिसमें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 10 सीट मिली थी और कांग्रेस को 1 सीट पर ही संतोष करना पड़ा था. गौरतलब है कि प्रदेश में दोनों ही दलों के बीच सीधा मुकाबला हुआ था.