मेरठ. शहर के कृषि विश्वविद्यालय में लगे मेले में उस वक्त लोग हैरान हो गए जब उन्होंने हट्टे-कट्टे ‘विधायक’ को देखा. मेले में इनकी एंट्री होते ही लोग इन्हें देखने आ गए. देखते ही देखते ‘विधायक’ लोगों से घिर गए. ‘विधायक’ को हरियाणा के पद्मश्री नरेंद्र सिंह मेले में लेकर आए थे. वहां उन्होंने भैंस का नाम ‘विधायक’ बताया. जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये लगी है.

नरेंद्र हर साल इस भैंसे के सीमन को बेचकर 40-50 लाख रुपये कमा रहे हैं. असल में इस भैंस का सीमन किसान नस्ल सुधार के लिए ले जाते हैं. ऐसा कहा गया कि इसके सीमन से जन्म लेने वाली भैंसी 21 किलो तक दूध देती है. इस भैंस के बारे में नरेंद्र ने कई सारे बातें बताईं.

इसे भी पढ़ें : Karwa Chauth 2025: देशभक्ति के रंग में रंगी सुहागिन महिलाएं, रचाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम की मेहंदी

नरेंद्र ने बताया कि ‘विधायक’ हरे चारे के अलावा रोज काजू-बादाम और 10 लीटर दूध पीता है. जहां बैठता है वहां कूलर-एसी दोनों लगे हैं. इतना ही नहीं ये भैंस देशभर में अब तक बहुत सारे खिताब जीत चुका है.