रायपुर। मध्यप्रदेश में नर्मदा घाटी विस्थापितों के चल रहे आंदोलन का छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन का समर्थन किया है। विस्थापितों के हक में छत्तीसगढ़ बचाओं आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला ने कहा कि नर्मदा घाटी में बसे 40 हजार परिवारों को न्यायपूर्ण और संपूर्ण पुनर्वास दिए बिना ही सरदार सरोवर के गेट बंद कर दिए हैं। मध्यप्रदेश, गुजरात और केन्द्रीय सरकार विस्थापितों को जबरन उजाड़कर उनकी जल समाधी बना रही है।

घाटी में बसे हजारों गरीब, मजदूर, मछुवारे और आदिवासी को खत्म करने की साजिश हो रही है। हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि सर्वोच्च न्यायलय के आदेशों का पालन करते हुए संपूर्ण और न्यायपूर्ण पुनर्वास होने तक सरदार सरोवर बांध के गेटों को खोले जाए।