कुमार इंदर, जबलपुर। बीती रात संगमरमरी चट्टानों के बीच मां नर्मदा नदी के भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का शानदार आगाज किया गया। नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय राज्य सांस्कृतिक मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। इस मौके पर जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, बरगी विधायक संजय यादव भी मौजूद रहे। सुर-ताल और रास-रंग से सजे नर्मदा महोत्सव में कई कलाकारों ने अपनी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

भेड़ाघाट को वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल करने की कोशिश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, नर्मदा महोत्सव को और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए केन्द्र शासन के संस्कृति मंत्रालय द्वारा जरूरी पहल की जाएगी साथ ही इसे वर्ल्ड हैरिटेज में पहचान दिलाने के लिए सभी कोशिश की जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल पर संग्राहालय बनाने की घोषणा करते हुए इसके लिए केन्द्र शासन को शीघ्र प्रस्ताव भेजने कहा। उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय की पूरी कोशिश होगी कि रानी दुर्गावती की वीर गाथाओं पर भव्य और आकर्षक म्यूजियम बने।

नर्मदा महोत्सव का बजट बढ़ाने की मांग

नर्मदा महोत्सव पर बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि, जिस तरह से भेड़ाघाट की पहचान पूरे देश भर में है , उस हिसाब से ये कार्यक्रम नहीं हो पा रहा, जिसकी वजह बजट का रोना है। विधायक संजय यादव ने कहा कि इस नर्मदा महोत्सव का बजट 25 लाख से बढ़ाकर करीब 5 करोड़ रूपए करने की जरूरत है तभी इस महोत्सव की भव्यता नजर आएगी।

कोरोना के चलते 2 साल बाद हुआ नर्मदा महोत्सव
महोत्सव का शुभारंभ परम्परा के मुताबिक जीवनदायनी माँ नर्मदा के पूजन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राकेश सिंह ने की।इस अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, बरगी विधायक संजय यादव, नगर पंचायत भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी भी उपस्थित थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus