दीपक कौरव, नरसिंहपुर। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। इसी के तहत आज यानी 16 फरवरी शुक्रवार को नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। इस दिन नर्मदा में स्नान और पूजन का खास महत्व माना जाता है। जिसके चलते आज सुबह से ही नर्मदा तट पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है।
नर्मदा नदी को मध्यप्रदेश की जीवनदायनी कहा जाता है। इसके साथ ही नर्मदा नदी को विश्व की पवित्र नदियों में भी गिना जाता है आज नरसिंहपुर में मां नर्मदा की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह जगह मां के भक्त भंडारे कर रहे है तो हजारों की संख्या में मां के भक्त कई किलोमीटर पैदल चलकर मां नर्मदा के तट पहुंच रहे हैं।
भक्त आज मां नर्मदा के तट पर आस्था की दुपकी लगाकर पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। धर्म से जुड़ी लोगों की आस्था का यह सिलसिला बीती रात से अनवरत चल रहा है। जो आज रात तक चलता रहेगा। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जगह जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं जिससे श्रदालुओ को कोई परेशानी न हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक