कुमार इंदर, जबलपुर: नर्मदा जयंती के मौके पर जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने चुनरी यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा में राकेश सिंह पैदल ही रेत नाका से होते हुए करीब 2 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मां नर्मदा के तट पर पहुंचे। जहां पर सबसे पहले राकेश सिंह ने संत जनों के साथ मिलकर मां नर्मदा की पूजा की। उसके बाद मां नर्मदा को 1100 फीट की लंबी चुनरी चढ़ाई।
इस अवसर पर मंत्री राकेश सिंह ने सभी से मां नर्मदा में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। साथ ही नर्मदा जयंती के मौके पर बनाई गई व्यवस्थाओं का पालन करने के लिए भी कहा। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि उन्होंने मां नर्मदा की परिक्रमा करने वालों के लिए एक कल्पना की है। जिसके तहत मां नर्मदा के दोनों ओर नर्मदा परिक्रमा पथ बनाया जाए। हालांकि राकेश सिंह ने कहा कि महज अभी ये कल्पना भर इस विचार पर भविष्य में काम किया जाएगा।
आज मनाई जा रही नर्मदा जयंती
हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। इसी के तहत आज यानी 16 फरवरी शुक्रवार को नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। इस दिन नर्मदा में स्नान और पूजन का खास महत्व माना जाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक