कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में हर साल होने वाले नर्मदा महोत्सव की तर्ज पर इस साल भी दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह नर्मदा महोत्सव 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें विश्व विख्यात कलाकार के साथ स्थानीय और लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
15 अक्टूबर को रवि त्रिपाठी और मालिनी अवस्थी जहां अपने सुरों से समां बांधेंगी। वहीं, अक्टूबर को विश्व विख्यात हरिहरन अपने संगीत से सबको मंत्रमुग्ध करने का काम करेंगे। दो दिवसीय इस आयोजन में बाहर से आने वाले कलाकारों के साथ ही स्थानीय और लोक कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है।
संगमरमर वादियों के बीच में होगा आयोजन
आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी यह नर्मदा महोत्सव विश्व विख्यात भेड़ाघाट यानी की धुआंधार में संगमरमर वादियों के बीच में होगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंच तैयार करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेका निकालकर टेंडर जारी किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक