मध्यप्रदेश में मां नर्मदा का प्राकट्य उत्सव (Narmada Prakatya Utsav) श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नदी तट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु (devotees) अलसुबह (Early morning) पहुंचे और स्नान कर देवी (Goddess) को दीप दान के साथ पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने देवी को चुनरी भेंट किए।
पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। दो दिवसीय नर्मदा प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आज शाम जल मंच से मां नर्मदा का अभिषेक पूजन के साथ होगा। नर्मदा जयंती महोत्सव के साथ ही नर्मदापुरम का गौरव दिवस भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिसके लिए सेठानी घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
नर्मदा प्राकट्य महोत्सव की शुरुआत सेठानी घाट पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंगलाचरण के साथ हुई। इस दौरान मां नर्मदा का पूजन, अभिषेक एवं महाआरती श्रद्धालुओं द्वारा की गई। सेठानी घाट पर रंगोली, चित्रकला मेहंदी पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम शाम 6 बजे से होगा जिसमें करीब 1लाख श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक किया जायेगा। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह शामिल होंगे।
श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर की पूजा-अर्चना
कुमार इंदर, जबलपुर। नर्मदा प्राकट्य उत्सव पर जबलपुर के पुण्य सलिला ग्वारीघाट तिलवारा घाट और भेड़ाघाट में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की। नर्मदा प्राकट्य उत्सव पर शहर के अलग-अलग इलाकों और चौराहों पर मां नर्मदा की प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजन अर्चना की गई। श्रद्धालु द्वारा केक काटकर मां नर्मदा का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। श्रद्धालु कैलाश सिंह, देवेंद्र नेमा, नमृता नेमा, वंदना गुप्ता ने कहा कि मां नर्मदा उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं इसी के चलते वे हर साल नर्मदा तट पर आकर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विधि विधान से पूजन अर्चना करते हैं।
अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती पर उमड़ी भीड़
न्यायमुद्दीन अली,अनूपपुर। अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती मनाया जा रहा है। नर्मदा महोत्सव के दिन सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। सुबह से हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर नर्मदा स्नान किया। नर्मदा जयंती की शाम भारत की प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल कार्यक्रम में शिरकत करेगी। भजन संध्या में सुरीली सुरों से अमरकंटक की शमा बंधेगी।
ओंकारेश्वर अभय घाट पर 6501 मिट्टी के दीप प्रज्वलित
इमरान खान खंडवा। जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मां नर्मदा प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाई जा रही है। दोनों तट के ज्योतिर्लिंग मंदिर रोशनी से सजाए गए। आज दोपहर 12 बजे मां नर्मदा का दूध-पंचामृत से अभिषेक कर आरती की गई। अभय घाट पर 6501 मिट्टी के दीप प्रज्वलित किए गए। मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई। मां नर्मदा के आंचल में आटे के दीप अर्पित किए गए। अन्नपूर्णा आश्रम के महाराज स्वामी सच्चिदानंद ने बताया कि नागर घाट पर विशेष भंडारे के साथ-साथ नर्मदा का पूजन-अर्चन किया गया। नगर परिषद द्वारा निर्झरी महोत्सव के तहत सुप्रसिद्ध लोक गायक फूलसिंह एवं साथियों द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
500 लीटर दूध से मां नर्मदा का अभिषेक
हर्षराज गुप्ता, खरगोन। नर्मदा प्राकट्य उत्सव पर आज बड़वाह में नावघाट खेड़ी पर दोपहर 12 बजे महाआरती की गई। 500 लीटर दूध से मां नर्मदा का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नर्मदा प्राकट्य उत्सव की शाम भारत की प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल कार्यक्रम में शिरकत करेगी। भजन संध्या में अमरकंटक सुरीली सुरों से समां बंधेगी।
ब्रह्मा की तपोस्थली का अलग ही धार्मिक महत्व
दीपक कौरव, नरसिंहपुर। नर्मदा प्राकट्य उत्सव पर जिले के बरमान घाट में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही। कोरोना काल के बाद पहली बार तट पर लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे। मां नर्मदा को श्रद्धालु सुबह से ही चुनरी चढ़ा रहे हैं। स्नान कर पूजा अर्चना की। ब्रह्मा की तपोस्थली के नाम से प्रसिद्ध इस नर्मदा तट का अलग ही धार्मिक महत्व है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक