इमरान खान, खंडवा। पिछले एक हफ्ते से मध्यप्रदेश के अनेक हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। यही कारण है कि इंदिरा सागर बांध और ओमकारेश्वर बांध से पानी छोड़ा गया है। इस सीजन में यह तीसरा मौका है जब दोनों ही बांधों से लगातार पानी छोड़ा गया। बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से ओमकारेश्वर तीर्थ स्थल पर सभी स्नान घाटों को प्रतिबंधित कर दिया है।

रविवार को पृित मोक्ष अमावस्या होने की वजह से बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश निकाल कर श्रद्धालुओं को नर्मदा नदी में स्नान के लिए घाटों पर जाना प्रतिबंधित किया है। नर्मदा में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण डाउन स्ट्रीम के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार इंदिरा सागर बांध के 12 और ओमकारेश्वर बांध के 10 गेट खोले गए हैं। ओमकारेश्वर बांध से लगभग 47000 क्यूसेस पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बांध के डाउनस्ट्रीम में देवास, खरगोन और बड़वानी जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में नदी के किनारे बसे गांव में भी ग्रामीणों को नदी के किनारे नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले में बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए जान का जोखिम उठाना पड़ता है। तस्वीर कोलारस के बिजरौनी गांव की है, जहां एक बच्चे को स्कूल पहुंचाने के लिए उसे कंधे पर बैठाकर नाला पार करवाया जा रहा है। बताया गया है यहां दर्जनों बच्चों को हर रोज जान का जोखिम उठाना पड़ता है।
दअरसल बिजरौनी गांव में बना यह नाला बारिश के दिनों में छलक जाता है। रपटे के ऊपर से पानी बहते रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार प्रशासन से अर्जी लगाई परन्तु सुनवाई नहीं हुई है।

शेखर उप्पल, गुना। पिछले दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सड़कों पर भी पानी भर गया है। शुक्रवार को बमोरी में नदी पार करते समय बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ से राजस्थान जाने वाली रोड पर एक कंटेनर मगरोदा नदी के पुल को पार करते तेज बहाव में बह गया। ड्राइवर और क्लीनर के कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus