इंदरपाल सिंह, इटारसी. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में केंद्रीय विद्यालय के लापता छात्र हर्ष मीना की मौत के मामले में दूसरे दिन भी परिजनों ने छात्र के पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया. गुरुवार की शाम छात्र का पोस्टमार्टम कर शव को अस्पताल परिसर में बने मर्चुरी में रखा गया था. आज शुक्रवार सुबह से ही मीणा समाज और हर्ष मीणा के परिजन दोषियों पर कार्रवाई और थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर अड़े रहे.

परिजनों ने छात्र की हत्या की आशंका जताया है. उन्होंने देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को हटाने की मांग को लेकर जिला अस्पताल परिसर में धरना दे दिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे. तकरीबन 5 घंटे बाद लोंगो ने पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म कर शव लेने के तैयार हुए.

दरअसल, नर्मदापुरम शहर से 18 अगस्त को छात्र हर्ष मीणा कोचिंग का कहकर घर से निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. 5वें दिन गुरुवार को होरियापिपर गांव के पास गढ्ढे में हर्ष का शव मिला था. 3-4 दिन पुराना होने पर शव क्षत-विक्षत हो गया था. सूचना मिलने पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचा कर शव का गुरुवार को गढ्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया था.

पोस्टमार्टम के बाद छात्र के परिजन और समाज के लोगों ने शव लेने से इनकार कर दिया था. हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की. साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की थी. परिजनों के शव नहीं लिए जाने पर प्रशासन ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m