इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के बनखेड़ी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। एक हादसे के बाद घायलों के परिजनों ने एक डॉक्टर को बंधक बना लिया। स्टाफ के साथ धक्कामुक्की और गालीगलौज की। इतना ही नहीं महिला स्टाफ को जान से मारने की भी धमकी दी। परिजनों ने सांसद का जिक्र करते हुए डॉक्टर को धमकाया और जबरदस्ती जननी एक्सप्रेस को चलाने की कोशिश की। इस पूरे मामले में अस्पताल कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आक्रोश डर या बंधक बनाकर ट्रीटमेंट नहीं कराया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल की ओर से घायलों को जिला अस्पताल रेफर करने की अनुमति लेना था। जिसके लिए 108 एंबुलेंस नहीं थी और जननी एक्सप्रेस का उपयोग किया जा रहा था। परिजनों ने सांसद का जिक्र करते हुए डॉक्टर को धमकाया और जबरदस्ती जननी एक्सप्रेस को चलाने की कोशिश की। साथ ही घायलों के परिजनों ने डॉ. धर्मेंद्र मांझी को जबरदस्ती जननी एक्सप्रेस में बंधक बनाकर सोहागपुर तक ले गए।
ये भी पढ़ें: MANIT के छात्रों की अचानक बिगड़ी तबीयत: कई छात्र-छात्राएं बेसुध अवस्था में मिले, अस्पताल में इलाज जारी
इस घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ दहशत में है और बीएमओ ने इस मामले की शिकायत करने की बात कही है। अस्पताल में हुई घटना में ग्रामीणों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हंगामा करने वाले घायलों के परिजन सांसद का जिक्र करते हुए डॉक्टर को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अस्पताल में हुए घटनाक्रम को लेकर बनखेड़ी सरकारी अस्पताल का स्टाफ में आक्रोश है।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर को बनाया बंधक: जननी एक्सप्रेस में बैठाकर दूर तक ले गए, हादसे में घायलों को रेफर करने में देरी का मामला
बीएमओ डॉ.परिहार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने रविवार को तहसीलदार अलका एक्का और बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधारकर बारस्कर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चिकित्सा स्टॉफ को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। वहीं जब इस घटना की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल के संज्ञान में आई तो उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि डॉक्टर व नर्सेज हमारी सेवा के लिए है। लेकिन चिकित्सा आक्रोश-डर या बंधक बनाकर नहीं कराई जा सकती है। कृपया सद व्यवहार करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें