इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दो युवकों ने अनूठा प्रदर्शन किया। दोनों युवक अर्धनग्न होकर जमीन पर लोटते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के लिए निकले। लेकिन जनसुनवाई में पहुंचने से पहले ही उन्हें तहसीलदार ने रास्ते में रोक लिया। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी समस्या के निराकरण के लिये नर्मदापुरम के जीराबेज निवासी दो युवकों का अपनी मां के साथ अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला। युवक अर्थनग्न होकर घर से कलेक्टर कार्यालय के लिये निकले। युवक जमीन पर लेटकर कलेक्टर कार्यालय में चल रही जन सुनवाई के लिए निकले।

ये भी पढ़ें: मुस्लिमों का प्रवेश पूर्णतः मना है, अंजाम कुछ भी हो सकता है… अखाड़े की दीवारों पर लिखी सख्त चेतावनी वाली यह इबारत, ये रही वजह

युवकों की मांग थी कि उनके पड़ोसी ने शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है। आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों को कई बार शिकायती आवेदन भी दिए, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। युवक जनसुनवाई में पहुंचते इसके पहले ही उन्हें तहसीलदार ने रास्ते मे ही रोक लिया। दोनों युवक तहसीलदार के सामने हाथ पैर जोड़ते नजर आये। आखिरकार उन्हें तहसीलदार ने भी उन्हें आश्वासन ही दिया। अब देखना होगा कि इन युवकों की मांग कब तक पूरी होती है।

ये भी पढ़ें: पूर्व प्रेमी से महिला परेशान: कई बार किया शारीरिक शोषण, मिलने से किया इनकार दो बंदूक लेकर पहुंचा, जान से मारने की दी धमकी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m