इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के पिपरिया विधायक ने शुक्रवार को हाथ ठेला दौड़ाया। मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित हाथ ठेला दौड़ प्रतियोगिता का। विधायक के इस अनोखे अंदाज का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नर्मदापुरम के पिपरिया में बीजेपी विधायक और नगर मंडल ने मिलकर पीएम मोदी के जन्मदिन पर अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रमिकों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के हाथ ठेला चलाने वाले श्रमिकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहला इनाम एक नया हाथ ठेला और 3100 रुपये नगद, दूसरा इनाम 4100 और तीसरा इनाम 3100 रुपये रखा गया था।
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं और जनपद महिला सीईओ के बीच तीखी झड़प, प्रतिमा साफ-सफाई को लेकर मचा बवाल, Video वायरल
प्रतियोगिता में शहर के श्रमिक जो हाथ ठेला चलाते हैं उन्होंने भाग लिया। एक हजार मीटर की इस हाथ ठेला दौड़ प्रतियोगियों में बीजेपी विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने प्रतियोगिता के पहले स्वयं हाथ ठेला दौड़ा कर प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद तीन श्रमिक प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान वालों को पुरस्कृत किया गया। पहला स्थान शिवम कहार, द्वितीय स्थान पर अमान और तृतीय स्थान पर दिनेश, जिन्हें विधायक ने इनाम बांटे।
ये भी पढ़ें: एक और बीजेपी नेता का डर्टी कांड! महिला पुलिसकर्मी को जबरन गाड़ी में बैठाया, बुरी नीयत से पकड़ा और कहा- I LIKE U, केस दर्ज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें