इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। भाजपा शासित नर्मदापुरम नगरपालिका में सत्तारूढ़, विपक्षी और निर्दलीय पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एक विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग की है। इस संबंध में लगभग 21 पार्षदों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आज सीएमओ और कलेक्टर सोनिया मीना को सौंपा।

नगरपालिका में पार्षदों की अवमानना और विकास कार्यों में हो रही रुकावटों के कारण अध्यक्ष नीतू यादव की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे थे। इसी असंतोष के चलते आज सत्ताधारी दल, विपक्ष और निर्दलीय पार्षदों ने एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव के लिए हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा और विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग की।

गौरतलब है कि नर्मदापुरम की नगर पालिका भाजपा शासित है, और नगर में विकास कार्यों की कमी से नाराज पार्षदों ने इस अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m