इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के इटारसी में सोमवार को कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके चलते कांग्रेसियों ने बिजली कार्यालय में ताला लगाकर नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिये चक्काजाम कर दिया। मौके पर जब बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक पहुंचे तो प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने अधिकारी को चूड़ी भेंट करने की कोशिश की। महिलाओं के हाथों में चूड़ी देख बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक पुलिस वेन में बैठकर मौके से भाग खड़े हुए।

स्मार्ट मीटर का विरोध इन दिनों प्रदेश में जमकर हो रहा है। कांग्रेस पूरी ताकत से हर स्तर पर स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है। इसी के चलते इटारसी में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी ने उग्र आंदोलन करते हुए प्रदर्शन किया। सड़क पर रैली निकालकर कांग्रेसी बिजली कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे 69 पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया।

ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session: आदिवासी जिले में 4 में से 1 बच्चा कुपोषित, विधानसभा में कुपोषण पर हंगामा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

बिजली कार्यालय के गेट पर कांग्रेसियों ने ताला लगा दिया। इस दौरान कांग्रेसी शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे थे। कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंचे उप महाप्रबंधक संदीप पांडे से बातचीत की तो उनका रवैया ठीक नहीं था। इसके बाद कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। वहीं प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने उप महाप्रबंधक को चूड़ी भेंट करना चाही। स्थिति को बिगड़ते देख बिजली अधिकारी मौके से पुलिस वेन में सवार होकर भाग खड़े हुए। महिलाएं अधिकारी को चूड़ी देने कुछ दूर तक कार के पीछे दौड़ी भी, लेकिन तब तक अफसर वहां से निकल चुके थे।

ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session: BJP विधायक ने उठाया खाद का मुद्दा, कहा- किसान को जरूरत होती है, तब दुकानदारों को दे दिया जाता है, कृषि मंत्री के जवाब से नहीं हुए संतुष्ट