इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मालखेड़ी रोड स्थित सर्वजन अस्पताल के संचालक लक्ष चुग पर बिना लाइसेंस सोनोग्राफी व ईको मशीन संचालन करने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है। जिला अस्पताल के डॉक्टर अंश चुग के भाई के द्वारा सर्वजन अस्पताल में पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों का उल्लंघन कर सोनोग्राफी मशीन व ईको मशीन का संचालन किया जा रहा था।

READ MORE: झटका देंगे बिजली के बिल: फ्यूल सरचार्ज में 3.92% की बढ़ोतरी, देश में सबसे ज्यादा एमपी में, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने सीएम से की ये मांग

स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई 

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1 अप्रैल को अस्पताल की जांच की और सीलिंग की कार्रवाई शुरू की थी। जिसमे जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि अस्पताल में बिना अनुमति के सोनोग्राफी और ईको मशीन का संचालन किया जा रहा था। जिसकी रिपोर्ट 17 अप्रैल को प्रस्तुत की गई थी। मामले में डीएचओ डॉ. आर के वर्मा ने थाना कोतवाली में एक शिकायती आवेदन भेजकर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा था। जिस पर सर्वजन अस्पताल के संचालक लक्ष चुग पर बिना लाइसेंस सोनोग्राफी व इको मशीन संचालन करने पर कोतवाली थाने में 5 धाराओं में केस दर्ज हुआ।

READ MORE: केंद्रीय योजनाओं के संचालन के लिए PM ने खोला पिटाराः MP में कुल 68519.05 करोड़ खर्च का फैसला

जांच के बाद होगी गिरफ्तारी  

वहीं इस मामले में टीआई सौरभ पांडे ने बताया सीएमएचओ कार्यालय से सर्वजन अस्पताल पर केस दर्ज करने एक पत्र प्राप्त हुआ था। सर्वजन अस्पताल के संचालक लक्ष चुग के खिलाफ बिना लाईसेंस के अस्पातल और बिना रजिस्ट्रेशन के सोनोग्राफी मशीन संचालन का केस दर्ज किया गया है। प्रकरण में और भी दस्तावेज जब्त करना है, उसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी। मशीन संबंधित और दस्तावेजों की जांच पुलिस द्वारा की जायेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H