शब्बीर अहमद, भोपाल/इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पचमढ़ी दौरे के दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद लिया। सुबह-सुबह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की नीम काम के जंगल में विशेषज्ञ गाइड के साथ राहुल गांधी जिप्सी से जंगल सफारी पर निकल गए। उन्होंने जिप्सी से सफारी की और वन्यजीवों को निहारा। इस दौरान जंगल की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों की गतिविधियों को देखा। रॉक पेंटिंग भी देखी, जो प्राचीन कला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जंगल सफारी के दौरान उन्होंने वन्यजीव संरक्षण और उनके आवासों के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की।
करीब 2 घंटे तक चली इस सफारी में राहुल गांधी ने वन्य प्राणियों का दीदार किया और जंगल की सुंदरता को निहारा। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। हरियाणा वाला प्रेजेंटेशन देखा आपने 25 लाख वोट चोरी हुई, आठ में से एक वोट चोरी हुआ है। डेटा देखने के बाद मेरी सोच है ये कि मध्य प्रदेश में भी हुआ है, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुआ है। ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है।
ये भी पढ़ें: Politics of MP: राहुल गांधी के दौरे पर बीजेपी का तंज, फेसबुक पर किया पोस्ट- आज पचमढ़ी में होगा लाफ्टर शो!
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास और भी सबूत है जो हम आहिस्ते आहिस्ते दिखाएंगे। मेन मुद्दा वोट चोरी है और अब SIR से उसे कवर किया जा रहा है। एमपी में भी हम खुलासा करेंगे, हमारे पास बहुत जानकारी है। लोकतंत्र का नुकसान हो रहा है, नरेंद्र मोदी, अमित शाह जी, ज्ञानेश जी ये सब कर रहे है। वहीं उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्षों से अच्छा फीडबैक मिला है। आपको बता दें कि शनिवार को जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर के बाद राहुल गांधी ने पचमढ़ी में ही रात्रि विश्राम किया और रविवार सुबह जंगल सफारी पर निकले।
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: राहुल गांधी के दौरे पर लापता नेताजी ! इन्वेस्टमेंट डबल करने के लिए सड़कें…शर्त नहीं मानने पर नक्शा अटका…एक ही वीडियो से महाराज का मोबाइल भर गया…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

