इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के एक वेयर हाउस से मिलावट और चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां के व्यापारी मिट्टी के बीच चने छिपाकर सरकारी चने की चोरी की जा रही थी। इतना ही नहीं शासन को सभी मिलकर लंबे समय से चूना लगा रहे थे। इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर वेयर हाउस को सील कर दिया। 

किसानों पर टूटा आसमानी आफत का कहर, सिंधिया ने फसलों का सर्वे कर प्रभावितों को राहत प्रदान करने के दिए निर्देश

दरअसल जिला प्रबंधक वेयर हाउस कार्पोरेशन नगीन वर्मा को सूचना मिली थी कि कृषि उपज मंडी में टोल काटने के दौरान दो ट्रक दिखे हैं जिसमें 21 और 22 नंबर का टैग लगा हुआ है। और इसमें शासकीय चना रखा हुआ  था। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचने से पहले ही ड्राइवर मौके से फरार हो गए और ट्रकों को किसी अन्य जगह में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस सील कर दिया है। स्टेक पालीवाल वेयर हाउस गोदाम से ट्रकों को थाने में खड़ा कर दिया गया है। वहीं मीरा एसोसिएट वेयर हाउस के ओनर सचिन मोदी हैं जिनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।   

प्रत्याशी के रवाना होने के बाद भाजपा कार्यालय के सामने फायरिंग, गोली लगने से 1 युवक घायल

उन्होंने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया यह समझ में आता है कि मामला पूरा चोरी का है और जांच में यही चीज सामने आएगी। इसमें गोदाम संचालक के गोदाम में गाड़ी लोड हो रही है, वो भी रात के समय तो चोरी का मामला समझ में आता है। अभी डीओ प्राप्त नही हुए है। ऑनलाइन पोजीशन देखेंगे कि स्टाक है या नही है। जांच के बाद वेयर हाउस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H