इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के माखन नगर के ग्राम गुढला में दहशत फैलाने वाला बाघ अब ग्राम सांगाखेड़ा पहुंच गया है। जहां टाइगर ने गौशाला के पास दो गायों पर हमला किया। इस हमले में एक गाय की मौत हो गई, जबकि दूसरी गाय घायल हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और टाइगर के मूवमेंट वाले स्थान पर कैमरे लगा दिए हैं। अधिकारी और कर्मचारी गांव में गश्त कर रहे हैं और टाइगर की तलाश में जुटे हुए हैं। गांव में कई जगह टाइगर के पगमार्क मिले हैं, जिनके आधार पर वन विभाग का अमला टाइगर की तलाश कर रहा है।

ये भी पढ़ें: अब नहीं कर सकेंगे ‘दाई मां’ का दीदार: पन्ना टाइगर रिजर्व की फेमस हथिनी की मौत, दुनिया की सबसे उम्रदराज हथिनी थी वत्सला

वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को जरूरी होने पर ही घर से अकेले बाहर निकालने की समझाइश दी। साथ ही मुनादी कर गांव में बाघ के मूवमेंट की भी सूचना दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: मांस, मछली और अंडा की बिक्री पर बैन: नगर निगम ने जारी किया आदेश, जानिए क्या है वजह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H