पीताम्बर जोशी,नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (narmadapuram) जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) से बेहद खूबसूरत तस्वीरे निकल कर सामने आई है. जंगल में सफारी के दौरान पर्यटकों को तीन शावकों के साथ बाघिन (Tigre) के दीदार हुए है. जिसका वीडियो पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया है.

एसटीआर प्रबंधन (STR Management) ने वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यह सक्रिय पार्क प्रबंधन का एक बढ़िया उदाहरण है. शावकों वाली इस बाघिन को पार्क में आए एक पर्यटक ने कैमरे में कैद किया है. सतपुड़ा पार्क प्रबंधन के लिए इस नजारे को और भी खास और मीठा बनाने वाला तथ्य यह है कि ये कुछ साल पहले गांव में हुआ करते थे.

MP के इस CM Rise School का बुरा हालः टॉयलेट के टूटे दरवाजे पर लगाया बैनर का पर्दा, इस्तेमाल करने को मजबूर छात्राएं, देखें वीडियो

एक बार गांवों ने स्वेच्छा से स्थानांतरित होने का विकल्प चुना. पार्क प्रबंधन द्वारा शिकार के आधार को बढ़ाने, जल निकायों के निर्माण के साथ-साथ चरागाह प्रबंधन के प्रयासों का फल मिला है. एक चमकदार पुरस्कार यह सुंदर बाघिन है, जो इस क्षेत्र में अपने शावकों को पालने के लिए सुरक्षित और सहज महसूस कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus