इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम स्थित ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। रविवार को ऑक्सीजन टैंकर में रिफिलिंग के दौरान वॉल्व में आग लग गई। इस दौरान एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रेशर रिलीज करने के दौरान वॉल्व में लगी आग
दरअसल, माखननगर मुहासा में इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स कंपनी का ऑक्सीजन प्लांट है। लगभग दोपहर 12 बजे महेंद्र यादव नामक कर्मचारी ऑक्सीजन टैंकर में रिफिलिंग के दौरान प्रेशर रिलीज कर रहा था। तभी वॉल्व में आग लग गई जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया।
70 प्रतिशत झुलसा शख्स
घायल कर्मचारी को आनन-फानन में नर्मदापुरम के मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर श्रवण मालवीय के मुताबिक कुठारिया निवासी मरीज लगभग 70 प्रतिशत झुलस गया है। उसकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज किया जा रहा है।
परिजनों ने कंपनी पर लगाए लापरवाही के आरोप
घायल के बड़े भाई हेमंत यादव ने कंपनी पर बिना सुरक्षा काम करवाने के आरोप लगाए। उन्होंने घटना बताते हुए सवाल उठाए कि जब रविवार को सभी जिम्मेदार अवकाश पर थे तो बिना किसी निगरानी के रिफिलिंग क्यों करवाया गया? उन्होंने यह भी बताया कि महेंद्र इससे पहले भी रिफिलिंग के दौरान घायल हो चुका है और यह उसके साथ दूसरी बार यह हादसा हुआ है।
हालांकि इस दुर्घटना को लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इस हादसे ने कंपनी की गंभीर लापरवाही उजागर कर दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई करती है या फिर इसी तरह लोगों की जान से खिलवाड़ करने का सिलसिला जारी रहेगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

