मनोज सिंह ठाकुर,नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में अहाता संचालक अमित राय की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पिपरिया के मंगलवारा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक युवकों ने बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. लेकिन पुलिस ने सिर्फ दो लोगों के खिलाफ ही अपराध दर्ज किया है. पीड़ित परिजनों ने पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी से न्याय दिलाने की अपील की है.

जिले के शोभापुर बस स्टैंड पर 25 अप्रैल को दोपहर अहाता संचालक के साथ की गई थी. मारपीट की शिकायत होने पर आरोपियों ने दोबारा संचालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. 30 अप्रैल को घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवारा पुलिस थाना सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया कि न्यू बस स्टैंड पर शराब अहाता चलाने वाले अमित राय के साथ मारपीट की गई थी. आरोपी अजय उर्फ अज्जू पुरबिया पुत्र मदन सिंह पुरबिया व संजय पुत्र नर्मदा प्रसाद शर्मा ने मारपीट की थी.

इलाज के दौरान मौत

अहाता संचालक अमित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद उसी रात करीब 11:30 बजे अमित राय के साथ इन दोनों ने दोबारा से मारपीट की. जिससे अमित राय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था. नर्मदा अस्पताल में उपचार के दौरान 30 अप्रैल को अमित राय की मौत हो गई.

हत्या मामले में जमानत पर था एक आरोपी

पुलिस ने मामले में धारा 302 बढ़ाकर अपराध दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार शाम को कोर्ट पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया इसमें एक अज्जू पुरबिया जो पूर्व में दिनांक 29.5.2021 को हथवास में शैलेंद्र की हत्या में भी आरोपी था. ये न्यायालय से जमानत पर था. फिर अपराध करने पर कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी है दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus