इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पानबर्री में बिजली पोल पर काम करने के दौरान सोमवार को ठेकेदारी पर काम करने वाले कर्मचारी की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। आज प्राइवेट कर्मचारी राम प्रसाद भल्लभी केसला निवासी के शव को ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन गुर्रा के सामने रखकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की बिजली विभाग से मांग थी कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए।

READ MORE: बेटा-बहू ने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकाला: जहर की पुड़िया लेकर जनसुनवाई में पहुंचे दंपति, थाने में 6 शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई, आत्महत्या की दी धमकी 

बिजली सब स्टेशन कार्यालय गुर्रा के सामने सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। कुछ समय तक सड़क ग्रामीणों ने चक्काजाम कर सड़क पर आवगमन रोक दिया। बिजली कर्मचारी राम प्रसाद घर का इकलौता लड़का था। ग्रामीणों एवं मृतक राम प्रसाद के परिजनों एवं ग्रामीणों की बिजली अधिकारियों से मांग थी कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाये।साथ ही मृतक के परिवार में से एक को नौकरी दी जाये। ग्रामीणों ने इन्ही सब मांगों को लेकर तीन घण्टे प्रदर्शन किया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H