इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन वोट चोरी पर जानकारी नहीं देता है तो आप समझो दाल में कुछ काला है। वहीं पीसीसी चीफ ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला हैं।

एमपी में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा जारी है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम में शुक्रवार को यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं शहर के तुलसी चौक पर आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें मंच से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों की जमकर आलोचना की।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश तक पहुंची ‘वोट डिलीट’ की आंच: राहुल गांधी के बाद एमपी कांग्रेस ने उठाए सवाल, इस विधानसभा में साढ़े सात हजार Vote Delete के आरोप

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि चुनाव आयोग को जानकारी देना चाहिए। अगर चुनाव आयोग वोट चोरी पर जानकारी नहीं देता है, तो आप समझो दाल में कुछ काला है। राहुल गांधी ने जो भावना देश के सामने व्यक्त की है, इसका उद्देश्य एक ही है कि देश का लोकतंत्र करोडों साल अमर रहना चाहिए। वोट का अधिकार और संविधान सुरक्षित रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जिला कार्यकारणी में कांग्रेस को छोड़ा पीछे: Congress में अब तक एक भी जिला कार्यकारणी की घोषणा नहीं, छोटे पद में बड़े नेताओं के हस्तक्षेप से बढ़ी उलझन

वहीं पीसीसी चीफ ने नर्मदापुरम जिले में खाद की किल्लत पर भी प्रतिक्रिया दी। जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद चोरों की सरकार है। पीछे के रास्ते से व्यापारियों को खाद देते है और ब्लैक में खाद बिकवाते है। सोसायटियों से किसानों को खाद देते नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H