शंकर राय, भैंसदेही। भैंसदेही के आठनेर नगर परिषद चुनाव (city council election) को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) बुधवार को पहुंचे। यहां गृह मंत्री के निशाने पर कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रहे। नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि- “एक दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा” यह कांग्रेस डूबती नाव है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) खत्म होने तक पूरी कांग्रेस टूट जाएगी।
राहुल गांधी के एक ट्वीट को को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने नाव की फोटो ट्वीट की थी। जब एक नाव मझधार में आ जाए तो चक्कू लेकर हम को चलाना चाहिए। मैंने कहा कि आजादी के बाद तुम्हारे परिवार के अध्यक्ष ज्यादा रहे हैं तुम्हारी परिवार के ज्यादा प्रधानमंत्री रहे हैं तो बताओ इस नाव को मझधार में लेकर कौन लाया है ।नाव डूबना तो तय है चाहे कोई भी चक्कू चला दे चक्कू पप्पू चलाएं चाहे तो चक्कू पप्पू चलाएं लेकिन इस कांग्रेस की नाव डूबना तय है।
परिवारवाद पर साधा निशाना
परिवारवाद पर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में पहले नेहरू जी आये वे हटे तो इंदिरा जी आ गई। इंदिरा जी हटी तो राजीव जी आ गए। राजीव जी हटे तो सोनिया जी आ गईष। सोनिया जी हटाई तो राहुल जी आ गए। राहुल हटेंगे तो प्रियंका आएंगी। प्रियंका हटेगी तो उनके बच्चे तैयार हो रहे है। बिहार में लालू हटे तो राबड़ी जी आ गई। राबड़ी जी हटेगी हटी तो तेज प्रताप आ गए तेज प्रताप हटेंगे तो उनके भी तैयार हो जाएंगे।
भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्रा करो
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यहीं नहीं रुके। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी तंज कसा। कहा की इस यात्रा का नाम कांग्रेस जोड़ो रखो पहले अमरेंद्र सिंह छोड़ कर चले गए फिर नबी जी गुलामी से आजाद हो गए गुलाम नबी आजाद आनंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया और अब गोवा के 8 विधायक कांग्रेस छोड़ कर चले गए। लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी है। कांग्रेस उसके नेता है। कमलनाथ और सोनिया गांधी प्रदेश में नौजवानों को धोखा दिया कहा चार हजार रुपये का भत्ता देंगे लेकिन 15 महीने की सरकार में किसी नौजवान को भत्ता नहीं मिला। कहा था कि किसान का कर्जा माफ करेंगे लेकिन कई किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। चुनाव आता है तो कमलनाथ दिखने लगते हैं ये अपन को वोटों की खेती मानते हैं और वोटों की फसल काटने आते हैं।
कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार की नदी में गोते लगा रहे
भारत का भविष्य हो, आठनेर का हो, बैतूल का हो या भोपाल का हो भारतीय जनता पार्टी के हाथों में है। ये कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार की नदी में ही गोते लगाते हैं। ये आपने 15 माह की सरकार में देखा है। अगर आप की हितेषी कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है गरीबों को कोरोना काल मे निशुल्क राशन दिया हमारे प्रधानमंत्री ने सरकार कई योजनाएं आपके हित में चला रही हैं। मिश्रा ने मतदाताओं से अपील की भारतीय जनता पार्टी को जिताए और अपना भविष्य बनाये।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक