रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मिलनसार नेता और गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं। वो हरदम लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं। रविवार को वो अचानक मिट्टी के बर्तन बनाने वाले श्रीराम प्रजापति के घर पहुंच गए। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को अपने घर में पाकर श्रीराम प्रजापति का परिवार गदगद हो गया।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उनकी कला को देखकर उनकी काफी तारीफ की और उनको आर्थिक सहायता के रूप में ₹10000 की राशि भी दी, जिससे कि वह चाक यंत्र ‘खरीद सके। साथ ही गृह मंत्री मिश्रा ने उनको आश्वासन दिया कि वो हर प्रकार से उनकी मदद करेंगे। गृहमंत्री ने कहा, भारतीय जनता पार्टी कभी किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होने देती, आपकी परेशानी, मेरी परेशानी है।

दरअसल, दतिया में गर्मी को देखते हुए समाजसेवी राजू त्यागी के द्वारा श्रीराम प्रजापति से 1000 ‘सकोरे’ बनवाए गए थे। जिनकों पूरे शहर में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पक्षियों के लिए दाना-पानी के लिए टंगवाए थे। उनकी इस कला को देखते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज में डोर टू डोर भ्रमण करते हुए उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्हें पता कि श्रीराम राम प्रजापति की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। अपने रिश्तेदार का चाक यंत्र लेकर वो मिट्टी के बर्तन बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। जिससे उन्होंने यंत्र खरीदने के लिए राम प्रजापति को आर्थिक सहायता के रूप में ₹10000 की राशि दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus