राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. जिसमें बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी की जीत की खुशी में गृहमंत्री भगवा पगड़ी और भगवा गमछा पहनकर विधानसभा आए हैं. सदन के अंदर नरोत्तम मिश्रा की पगड़ी पर वार्तालाप हो रही है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
कांग्रेस ने उठाए सवाल, अध्यक्ष ने दिए मजेदार जवाब
पगड़ी बंधने को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी पगड़ी बांधें तो ठीक, लेकिन नरोत्तम मिश्रा ने ऐसा क्या चमत्कार कर दिया, जो पगड़ी बांध रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि शादी में केवल दूल्हा ही पगड़ी बांधता है, और बहुत सारे लोग भी पगड़ी बांधते हैं.
आंतक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का अब राजनीति में कोई स्थान नहीं- सीएम
सदन में सीएम शिवराज ने कहा कि आंतक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का अब राजनीति में कोई स्थान नहीं रहेगा. ये चुनाव तमाम वादों से ऊपर उठ गया. बीजेपी ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रही है. चार राज्यों में महाविजय हो रही है. ये विजय पीएम मोदी के प्रति जनता के विश्वास का विजय है. जनता पीएम को श्रध्दा और भक्ति भाव से देखती है. यूपी में डबल इंजन की सरकार ने बहुत बेहतर काम किया. इसी तरह उत्तराखंड, गोवा और अन्य राज्यों में योजनाओं को जमीन पर पहुंचाया गया. अब तुस्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी. बाँटने वाले नाकरे जाएंगे. ये चुनाव सम्प्रदाय और जातिवाद से ऊपर उठ गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.