रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों में कोई नेतृत्व पैदा नहीं होने दिया. क्योंकि कांग्रेस को पता है कि मुस्लिम समाज के लोग बीजेपी को कभी वोट नहीं दे सकते वोट तो हमें ही मिलेंगे, इसी तरह कांग्रेस चाहती है कि एससी समाज के लोग भी हमारी तरफ आ जाएं, जबकि वह एससी समाज के लिए कुछ नहीं करती है. बसपा भी वोट बैंक के लिए एससी वर्ग के लोगों का इस्तेमाल करती है.
दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में पटवारी फॉर्म हाउस पर अहिरवार समाज के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एससी समाज के लोगों को बसपा वोट बैंक समझती है. वैसे तो ब्राह्मणों को बसपा गाली देती रही है, लेकिन जब सरकार बनाने की बात आती है तो ब्राह्मणों को टिकट दे देती है और अपने नारे बदल देती है. वहीं कांग्रेस ने मुसलमानों में कोई नेतृत्व पैदा नहीं होने दिया क्योंकि कांग्रेस को पता है कि मुस्लिम वोट भाजपा को जा नहीं सकते, वोट हमें ही मिलेंगे. इसी तरह कांग्रेस चाहती है कि एससी समाज के लोग भी हमारी तरफ आ जाएं, जबकि कांग्रेस ने आज तक एससी समाज के लिए कोई काम नहीं किया है.
वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग के लिए सोचती है. भाजपा में हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा में जो मेहनत करता है वह आगे बढ़ जाता है अगर आप लोग मेहनत करेंगे तो आप भी आगे बढ़ सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में गृहमंत्री मिश्रा ने गुना सीएमएचओ डॉ हेंमत गौतम की सड़क दुर्घटना में मौत पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले गृह मंत्री ने राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और दतिया के विकास को लेकर वन टू वन चर्चा की. साथ उनकी समस्याएं भी सुनी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक