शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव-2023 (MP Assembly Election-2023)में कांग्रेस का चेहरा कमलनाथ को बनाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस संन्यास की उम्र में कमलनाथ के सिर सेहरा बांध रही है।

विधायक सचिन बिड़ला से जुड़ी बड़ी खबरः विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरी बार सदस्यता रद्द करने की अर्जी खारिज की, MLA रवि जोशी ने दिया था आवेदन

बता दें कि कांग्रेस की बड़ी बैठक सोमवार को हुई। बैठक में 2023 विधानसभा का चुनाव कमलनाथ नेतृत्व में लड़ने का फैसला लिया गया। साथ ही हर 15 दिन में होगी कांग्रेस के अंदर बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया समेत पूर्व मंत्री मौजूद थे।

राज्य उद्योग विकास निगम में 700 करोड़ रुपए का घोटालाः पूर्व मुख्य सचिव एसआर मोहंती के खिलाफ जारी रहेगी जांच, हाईकोर्ट ने कैट के आदेश को पलटा

कमलनाथ को कांग्रस का सीएम चेहरा बनाए जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष वही हैं। पीसीसी चीफ भी वही हैं। मुख्यमंत्री भी वही थे। अब कांग्रेस के भावी सीएम भी कमलनाथ ही होंगे। गजब है, कांग्रेस संन्यास की उम्र में कमलनाथ के सिर सेहरा बंधवा रही है। कमलनाथ को जब सन्यास लेना चाहिए तो उनको भावी सीएम बनाने की कांग्रेस बात कर रही है।

मम्मी-पापा के सामने जिंदा जली दो बच्चियांः देर रात झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम की मौत, मृतिका के पिता ने बहन और जीजा पर आग लगाने का लगाया आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus