शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों मुलाकात पर जमकर सियासत हो रही है. भले ही सीएम से दिग्विजय सिंह की मुलाकात हो गई हो लेकिन पॉलीटिकल ड्रामा अभी भी जारी है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में 3 दिन से चल रहे हाई वोल्टेज पॉलीटिकल ड्रामा का पटाक्षेप हो गया है राजनेताओं को मर्यादित और शिष्टाचार की राजनीति करनी चाहिए. सिंघार के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार के निशाने पर दिग्विजय सिंह हैं.

बेखौफ माफियाः अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस और तहसीलदार पर हमला, फायरिंग कर जेसीबी लेकर भागे माफिया

दरअसल, उमंग सिंघार ने सीएम और दिग्विजय सिंह की मुलाकात को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘3 दिन से मध्यप्रदेश में चल रहे हाई वोल्टेज पॉलीटिकल ड्रामा का पटाक्षेप हो गया है राजनेताओं को मर्यादित व शिष्टाचार की राजनीति करनी चाहिए शिवराज जी’ सिंघार का यही ट्वीट उन पर ही भारी पड़ता दिख रहा है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उमंग सिंघार ने किसी पर भी निशाना साधा हो, लेकिन उनके निशाने पर दिग्विजय सिंह ही हैं. साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परस्पर अविश्वास है. डेढ महीने से दिग्विजय सिंह समय मांग रहे थे और जब समय मिला तो कमलनाथ साथ हो लिए.

इसे भी पढ़ेः खाकी वर्दी हुई दागदारः FIR दर्ज नहीं करने लिए 3 हजार घूस लेते प्रधान आरक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

बता दें कि रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ भी मौजूद थे. सीएम हाऊस पर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से करीब 15 मिनट तक सीएम ने चर्चाएं की.  इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर बीच बातचीत हुई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus